हेलो दोस्तों,
अगर आप GOOGLE पर कुछ search करते है और वहां एक Error आता है या कुछ इस तरह लिखा हुआ आता है|
तो हमें लगता है की वह वेबसाइट Bolck करदी गयी है |
आज के इस ब्लॉग में, मैं आप को Blocked websites को ओपन करने के बारे में बताऊंगा |
तो चलिए शुरू करते है ....................................
1) सबसे पहले PC में Chrome Browser को ओपन कीजिये |
2) ओपन करने के बाद आपको Search Box में "https://chrome.google.com/webstore/category/extensions" type करके ENTER करना होगा |
3) एंटर करने के बाद आपके सामने यह पेज ओपन होगा |
4)ओपन होने के बाद upper Top Left Corner के सर्च बॉक्स में आप सर्च कीजिये "BROWSEC".
5) आपके सामने एक Drop Down Menu आएगी उसमे जो सबसे पहले नंबर पर क्लिक कीजिये |
और उसे ADD To Chrome कीजिये |
Browsec को Chrome के Extension में Add करने के बाद आप किसी भी blocked Websites को बड़ी ही आसानी से Access कर सकते है |
तो इस तरह आप किसी भी Blocked Websites को Visit कर सकते है |
0 Comments