अगर आप एक वीडियो एडिटर है और आप को एडिटिंग करते वक़्त कुछ ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट्स यूज़ करने पड़ते है.....उस वक़्त आप के पास कोई भी सामान नहीं है तो आप क्या करोगे ?
इसिलए मै लाया हु बड़ा ही मज़ेदार तरीका जिससे आप घर बैठे बैठे बना सकते है ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट्स !!☺☺☺❤
घर बैठे बनाइये फोटो शॉप में ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट्स
कुछ आसान स्टेप्स के साथ :-
१) फोटोशॉप ओपन कीजिये
२) कोई भी एक फोटो इम्पोर्ट कीजिये (e .g . मोबाइल, कंप्यूटर ,मैकबूक )
३) एक रेक्टेंगुलर (आयत) बनाइये
४) ऊपर मेनू बार में सेलेक्ट पर जाईये
५)सेलेक्ट में जाकर ट्रांसफॉर्म सिलेक्शन पर क्लिक कीजिये
६) और रेक्टेंगुलर को एडजस्ट कीजिये अपने फोटो के स्क्रीन की तरह
७) कलर में जाकर ग्रीन कलर सेलेक्ट करे
८) और स्क्रीन में कलर ड्राप करे
इस तरह आप बड़ी आसानी से सिर्फ कुछ मिनटों में ग्रीन स्क्रीन इफ़ेक्ट बना सकते है |
चित्र :-
फॉलो करे फेसबुक पे :- Mr.Mobile Engineer
इंस्टाग्राम पे :- mahendra_rawal_yogi
You tube Video :-
कृपया कमेंट करके बाताये की आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा......
0 Comments